Amazon Best Discount Deals

IPL-11 टीमों की पूरी List । कोन कहां से खेलेगा | complete the list of IPL teams | IPL-11 | players sold in two days; #Dhoni-#Harbhajan-#Yuvraj

    #IPL-11 टीमों की पूरी List । कोन कहां से खेलेगा। 

   
          स्पोर्ट्स : आईपीएल के 11वें सीजन के लिए ऑक्शन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 27-28 जनवरी को बेंगलुरु में हुए ऑक्शन में कुल 169 खिलाड़ी बिके, जबकि 18 खिलाड़ी फ्रेंचाइजी टीमों ने पहले ही रिटेन कर लिए थे। 2018 में अब कुल 187 खिलाड़ी दो महीने तक आईपीएल में खेलते नजर आएंगे । 6 अप्रैल को टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी होगी, जबकि 7 अप्रैल से मैच खेले जाएंगे। इस बार बॉलर जयदेव उनादकट जहां सबसे महंगे इंडियन बनकर उभरे वहीं, सबसे महंगे खिलाड़ी एकबार फिर इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स रहे ।
             

         Top Indian cricketer


         टूर्नामेंट के तीन टॉप सबसे महंगे खिलाड़ियों में दो इंडियन्स शामिल हैं। बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ में खरीदा। राजस्थान ने ही जयदेव पर 11.5 करोड़ रुपए की बोली लगाई। वहीं, प्रिटी जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल को 11 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

        राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी

        2 साल के बैन के बाद इस साल इन दो टीमों की इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी हो रही है। 2 साल में इनकी जगह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट और गुजरात लायन्स की टीम खेली थी।
        चेन्नई के स्टार प्लेयर रहे धोनी इन दो सालों में पुणे तो सुरेश रैना गुजरात लायन्स से खेले थे। 2018 में इन दोनों ही खिलाडियों को चेन्नई ने रिटेन कर लिया था।

Chainnai team

कप्तानः एमएस धोनी

टोटल खिलाड़ीः 25


बैट्समैनः
सुरेश रैना, फॉफ डु प्लेसिस , मुरली विजय


ऑलराउंडरः
रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, केदार जाधव, मिशेल सैंटनर, दीपक चहर, कनिष्क सेठ, ध्रुव शौरी, क्षितिज शर्मा, चेतन्य विश्नोई


विकेटकीपरः
अंबाती रायुडू, जगदीश नारायण, सैम बिलिंग


बॉलरः
हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, आशिफ केएम, लुंगी एन्गिदी, मार्क वुड, मोनू सिंह

Dehli team

कप्तान- गौतम गंभीर

टोटल खिलाड़ीः 25


बैट्समैनः
श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा


ऑलराउंडर

क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल, कॉलिन मुनरो, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, हर्शल पटेल, डेनियल क्रिश्चियन, जयंत यादव, गुरकीरत मानसिंह


विकेटकीपर
रिषभ पंत, अभिषेक शर्मा, नमन ओझा


बॉलर

मोहम्मद शमी, कैगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, आवेश खान, शाहबाज नदीम, ट्रेन्ट बोल्ट, संदीप लैमीछाने, सयन घोष

Kolkata team

टोटल खिलाड़ीः 19


बैट्समैनः
क्रिस लिन, शुभमन गिल, इशांक जग्गी, अपूर्व वानखेड़े, रिंकू सिंह


ऑलराउंडरः
सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटि, नीतीश राणा, शिवम मावी, कैमरुन डेलपोर्ट, जेवॉन सियरलेस


विकेटकीपर
दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा


बॉलरः
मिशेल स्टार्क, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, विनय कुमार, मिशेल जॉनसन

Punjab team

टोटल खिलाड़ीः 21


बैट्समैनः
क्रिस गेल, करुण नायर, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी


ऑलराउंडरः
आर. अश्विन, युवराज सिंह, मार्कस स्टॉइनिस, अक्षदीप नाथ, मयंक डागर, मंजूर डार


विकेटकीपर
केएल राहुल


बॉलरः
अक्षर पटेल, अंकित राजपूत, मोहित शर्मा, मुजीब जदरान, बरिंदर सरन, एंड्रयू टाई, बेन द्वारशुइस, प्रदीप साहू

Mumbai team : कप्तान- रोहित शर्मा

टोटल खिलाड़ीः 25


बैट्समैनः
सूर्यकुमार यादव, ईविन लुईस, सौरभ तिवारी, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड


ऑलराउंडरः
हार्दिक पंड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, बेन कटिंग, जेपी डुमिनी, तजिंदर ढिल्लन, अनुकूल रॉय


विकेटकीपर
ईशान किशन, आदित्य तारे


बॉलरः
जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान, पैट कमिन्स, राहुल चहर, प्रदीप सांगवान, जेसन बेहरेनडॉफ, मयंक मार्कंडे, अखिला धनंजय, मोहसिन खान, निधीष

Beanglore team : कप्तानः विराट कोहली

टोटल खिलाड़ीः 24


बैट्समैनः
एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, ब्रेंडन मैक्कुलम, ममन वोहरा, मनदीप सिंह


ऑलराउंडरः
क्रिस वोक्स, कॉलिन डि ग्रैंडहोमी, मोइन अली, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे


विकेटकीपर
क्विंटन डिकॉक, पार्थिव पटेल


बॉलरः
उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, खुलवंत खजरोलिया, अनिकेत चौधरी, नवदीप सैनी, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद सिराज, नाथन कुल्टरनाइल, टिम साउदी


 Rajsathan team : कप्तानः स्टीव स्मिथ


बैट्समैनः
अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी


ऑलराउंडरः
बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, डर्सी शॉर्ट, जोफरा आर्चर, अंकित शर्मा, श्रेयस गोपाल, एमएस मिधुन, महिपाल लोमरर, जतिन सक्सेना, आर्यमन विक्रम बिरला


विकेटकीपर
संजू सैमसन, जोस बटलर


बॉलरः
गौतम कृष्णप्पा, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकड़, अनुरीत सिंह, जहीर खान पखतीन, बेन लॉघनिन, दुष्मांता चमीरा

Headrabad team : कप्तानः डेविड वॉर्नर

टोटल खिलाड़ीः 25


बैट्समैनः
शिखर धवन, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, रिकी भुई, सचिन बेबी, तन्मय अग्रवाल


ऑलराउंडरः
शाकिब अल हसन, कार्लोस ब्रेथवेट, यूसुफ पठान, दीपक हूड्डा, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन, बिपुल शर्मा, मेहदी हसन


विकेटकीपरः
रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी


बॉलरः
भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, बासिल थम्पी, सईद खलील अहमद, संदीप शर्मा, बिली स्टैनलेक
loading...

                         ।  धन्यवाद ।
        । यह पोस्ट पसंद आये तो आगे सेयर करे ।
                  Post by P. S. Patel..
 हमारी वेबसाइट : www.indiannews.online

Previous
Next Post »

Thank you for comment ConversionConversion EmoticonEmoticon