2 लाख लोगों पर गिरने वाली है गाज, मोदी सरकार ने तैयार कर ली फाइल
देश के 2 लाख लोग सरकार के रडार पर हैं। इन पर कभी भी मोदी सरकार का डंडा चल सकता है। ये 2 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान कैश में बड़ी रकम बैंक खातों में जमा की। सरकार के अनुसार, नोटिस देने के बावजूद इन लोगों ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। ऐसे में अब जल्द ही सरकार इनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है।loading...
Income tax
इन 2 लाख लोगों ने नोटबंदी के दौरान अपने बैंक खाते में 15 लाख या इससे ज्यादा रुपए कैश जमा किए थे। इन लोगों को दिसंबर और जनवरी माह में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की ओर से नोटिस जारी किया गया। हालांकि अभी तक इनमें से किसी ने भी नोटिस का जवाब नहीं दिया है।अगर ये लोग CBDT द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो इनके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। एक नियत समय तक जवाब का इंतजार करने के बाद विभाग इन लोगों के खिलाफ जुर्माना और मुकदमा चलाने जैसी कार्रवाई कर सकता है।
Tax Department India
CBDT के चेयरमैन सुशील चंद्रा के मुताबिक, कुछ लोगों द्वारा 15 लाख रुपए से अधिक की राशि ऐसे खातों में जमा की गई है, जिनके लिए रिटर्न भी फाइल नहीं किए गए हैं। ऐसे 1.98 लाख खातों की पहचान की गई है।सुशील चंद्रा ने बताया कि 3,000 मामले पिछले तीन महीनों में दर्ज किए गए हैं। ये टैक्स चोरी, देरी से टैक्स जमा करने, इनकम छुपाने जैसे मामले हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटलीकरण के बढ़ते दायरे को देखते हुए इनकम टैक्स विभाग भी ई-स्टेटमेंट पर ध्यान दे रहा है।
। धन्यवाद ।
1 comments:
Click here for commentsNice post iss details ke liye bahot bahot dhanyawad.
Thank you for comment ConversionConversion EmoticonEmoticon