Amazon Best Discount Deals

बाबर के वंशज प्रिंस याकूब ने कहा अयोध्या में मंदिर बना तो पहली सोने की ईंट हम रखेंगे | Sree Ram temple Ayodhya UP India

बाबर और बहादुर शाह जफर के वंशज प्रिंस या‍कूब हबीबुद्दीन तुसी ने अयोध्‍या में भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण की वकालत की है. वे राष्‍ट्रपति के पास जाकर अयोध्‍या में भगवान राम के मंदिर निर्माण की वकालत करेंगे
Ram temple
Sree Ram temple News 
        UP : बाबर और बहादुर शाह जफर के वंशज प्रिंस या‍कूब हबीबुद्दीन तुसी ने अयोध्‍या में भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण की वकालत की है. उनका कहना है कि इस मुद्ददे पर हिन्‍दू-मुसलमान का कोई विवाद नहीं है. राजनेता इस पर बेवजह राजनीति कर रहे हैं. वे राष्‍ट्रपति के पास जाकर अयोध्‍या में भगवान राम के मंदिर निर्माण की वकालत करेंगे |
          उन्‍होंने कहा कि वे कल दिल्‍ली से चक्रपाणि महाराज के नेतृत्‍व में रथयात्रा लेकर विभिन्‍न शहरों से होते हुए अयोध्‍या पहुंचेंगे और वहां रामलला के दर्शन कर मंदिर निर्माण की बात पेश करेंगे |
          उन्‍होंने कहा कि अयोध्‍या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनेगा, तो पहली सोने की ईंट वे रखेंगे |
          प्रिंस याकूब ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन फाइल की थी. लेकिन. सुप्रीम कोर्ट ने इसे विवादित ढांचा बोला है. वहां पर न मंदिर का मसला है और न मंदिर का. वहां पर जमीन का मसला है. टाइटल सूट के मुताबिक यह जमीन बाबर के निकल रही है. इस मामले में हमने राष्ट्रपति से समय मांगा है. क्योंकि राष्ट्रपति को यह अधिकार होता है कि जो मामला न्यायालय में चल रहा है, उस पर वे कोर्ट को निर्देश दे सकते हैं. कोर्ट ने कहा है कि वे पुराने पक्ष को सुनेंगे. लेकिन, सुन्नी वक्फ बोर्ड प्रॉपर्टी की ओनर नहीं बन सकती है. हम प्रॉपर्टी के ओनर हैं. हम राष्ट्रपति को लिखकर देंगे और एक पिटीशन भी फाइल करेंगे कि इस मुद्दे को जल्द से जल्द खत्म किया जाए. इस मुद्दे को पार्लियामेंट या सुप्रीम कोर्ट को रेफर किया जाए और मंदिर बनवा दिया जाए |
         एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओएस 5973 सिटी सिविल कोर्ट हैदराबाद 2002 में यह कंफर्म कर दिया और हमें डिग्री दे दिए कि हम बाबर के वंशज हैं. कोर्ट ने डॉक्यूमेंट के एविडेंस में इसे कंफर्म किया है. किसी के बोलने और नहीं बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुगलों के वक्‍फ की प्रॉपर्टी के हम मुतवल्‍ली है. हमारे पास सारे पेपर भी मौजूद हैं. हमने 2 साल पहले राष्ट्रपति से मुलाकात भी की थी. इस बार जो मुलाकात हम करने वाले हैं. राम मंदिर के सिलसिले में हमने जो टाइम मांगा है. जैसे ही हमें टाइम मिलेगा ये पिटीशन हमारी तरफ से उन्हें हैंड वर्क कर दी जाएगी. प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया को पावर होता है कि वह सुप्रीम कोर्ट को डायरेक्शन दे सकता है. नहीं तो इस मुद्दे को पार्लियामेंट में ट्रांसफर कर सकता है |
          उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में हम संदेश नहीं चुनौती देने आए हैं. क्योंकि हम 2 साल से समय मांग रहे हैं उनके हम बड़े फलोवर भी हैं. देश और राष्ट्र के लिए वे बहुत अच्छा कर रहे हैं. योगी जी ने इसके पहले बयान दिया था कि वहां पर मंदिर भगवान श्री राम बनाएंगे और फिर कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. तो मैं कह रहा हूं कि मैं सुप्रीम कोर्ट में एनओसी देने के लिए तैयार हूं |
          तुसी ने कहा कि हम राष्ट्रपति को लिखकर दे रहे हैं. आप हमारे साथ आएं. उनका कहना है कि राष्ट्रपति के पास यह मुद्दा जाएगा, तो यह पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. क्योंकि वे कागजात के आधार पर वहां जाने की बात कह रहे हैं. जमीन बाबर की निकल रही है, तो हम उनके वंशज है. इसके डॉक्यूमेंट पर कोर्ट ने भी मुहर लगाई है |
          विवादित ढांचा गिराने के बाद वह सामने इसलिए नहीं आए क्योंकि वह इस मसले में नहीं पड़ना चाहते थे. लेकिन, दिन पर दिन हालत खराब होते जा रहे हैं. 2019 के बाद 2024 में भी यह मुद्दा खत्म नहीं होगा. हिंदू-मुसलमान की नई पीढ़ी के दिलों में नफरत पैदा हो रही है. इसलिए वे चाहते हैं कि यह मुद्दा जल्द से जल्द खत्म हो. उनका कहना है कि ये बाबर की वसीयत से साबित कर देती है कि मंदिर को मीर बाकी ने तोड़ा था. मंदिर वहां पर बन जाता है, तो लोगों की आस्था भी कायम रहेगी. वे राष्ट्रपति से मांग करेंगे कि 240 मस्जिद बंद पड़ी है, उसे खुलवा दें. मुसलमान उसमें नमाज पढ़ेंगे |
              Sree Ram temple News, Sree Ram temple ayodhaya, Sree Ram

Indian news
Previous
Next Post »

Thank you for comment ConversionConversion EmoticonEmoticon